Posts

Showing posts from June, 2019

राजस्थानी मलाई मिर्च

Image
"राजस्थानी मलाई मिर्च " रं जीता अनीष व्यास की रसोई में आपका हार्दिक स्वागत है। स्वाद भरी दुनिया ग्रुप आप सभी के लिए है। आप सभी नई नई स्वादिष्ट डिश बनाई है और स्वाद भरी दुनिया ग्रुप में भेजिए।  हरी मिर्च को छोंक कर बनाई  मसालेदार मलाई मिर्च राजस्थानी थाली में अवश्य परोसी जाती हैं ।  इसके  बिना  राजस्थानी थाली अधूरी मानी जाती है ।  हरी मिर्च को छोंकने के बाद मलाई मिला कर पकाई हुई राजस्थानी मलाई मिर्च का तीखापन हल्का कम और स्वाद कई गुना बढ जाता है । सामग्री  हरी मिर्च - 200 ग्राम क्रीम -2 बड़े  चम्मच तेल - 1 बड़ा चम्मच जीरा - ½ छोटी चम्मच हींग - 1 चुटकी धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच सौंफ पाउडर - 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच अमचूर पाउडर - ½ छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार विधि: हरी मिर्च को अच्छी तरह धोकर सुखाकर इसके डंठल तोड़ कर छोटी-छोटी काट कर तैयार कर लीजिए ।  पैन में तेल डालकर गरम होने दीजिए ।  तेल गरम होने पर हींग और जीरा डाल दीजिए ।  जीरा भून जाने पर  इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और ...