साप्ताहिक राशिफल ( 24 नवंबर से 30 नवंबर 2019 )
आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ज्योतिषविद् एवं कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास से। साप्ताहिक राशिफल ( 24 नवंबर से 30 नवंबर 2019 ) आज का पंचाग 24 नवंबर 2019, रविवार 3 अग्रहायण (सौर) शक 1941, 10 अग्रहायण मास प्रविष्टे 2076, 26 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी एक बज कर छह मिनट तक उपरान्त चतुर्दशी, चित्रा नक्षत्र, मध्याह्न 12 बजकर 47 मिनट तक तदनन्तर स्वाति नक्षत्र, सौभाग्य योग रात्रि 2 बजकर 54 मिनट तक पश्चात शोभन योग, गर करण चन्द्रमा तुला राशि में (दिन-रात)। प्रदोष व्रत। प्रदोष व्रत विधि पूर्वक करके श्री शिव सहस्रणाम से श्री रुद्राभिषेक करना चाहिए। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमन्त ऋतु। आज कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत हर महीने में दो बार आता है। प्रत्येक त्रयोदशी के शाम का वक्त प्रदोष काल माना जाता है। प्रत्येक व्रदोष व्रत का अपना अलग ही महत्व है। रविवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत का उपवास करने से भगवान शिव की कृपा से शारीरिक सुख और आरोग्य प्राप्त होता है । चर का चौघड़िया प्रातः 08:16 से 9:35 तक, ...