डायबिटीज...डरे नहीं...स्वस्थ रहें...!!

डायबिटीज...डरे नहीं...स्वस्थ रहें...!!
पूरे विश्व में डायबिटीज का हल्ला चरम पर है। चीख -चीख कर बताया जा रहा है कि डायबिटीज बढ़ रही है । भारत में भी यही स्थिति है । वैज्ञानिक, चिकित्सक, औषधि निर्माण कंपनियां सभी अपना काम कर रही है किंतु डायबिटीज की रोकथाम जागरूकता एवं डायबिटीज शिक्षा के नाम पर कुछ खास नहीं हो रहा है। भारत में तो और भी बुरा हाल है ।

आज मेरी मुलाकात राजस्थान के वरिष्ठ डायबिटीज विशेषज्ञ, सरल एवं सौम्य व्यवहार के धनी, हमेशा मरीजों की मदद करने वाले एवं बड़े भाई डॉक्टर शैलेश लोढ़ा से हुई ।
आपको यहां पर जानकारी देना चाहूंगा कि डॉक्टर शैलेश लोढ़ा डियर सोसाइटी के माध्यम से शोध एवं सामाजिक कार्य भी करते हैं ।  मेडिकल कैंप के माध्यम से डायबिटीज के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं।
बातचीत के दौरान मैंने डॉक्टर शैलेश लोढ़ा से निवेदन किया कि डायबिटीज के बारे में आप मुझे अधिक जानकारी दें।उन्होंने मुझे अपनी पुस्तक डायबिटीज डरे नहीं, स्वस्थ रहें भेंट की ,यह पुस्तक डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत उपयोगी है ।

मैं आपको जानकारी देना चाहूंगा की स्वास्थ्य संबंधी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो रही है किंतु अधिकांश पुस्तकें अंग्रेजी में ही उपलब्ध है ऐसे में डॉ शैलेश लोढ़ा द्वारा डायबिटीज विषय पर हिंदी में पुस्तक प्रकाशित करना डायबिटीज रोगियों के लिए एक वरदान है । डायबिटीज के बारे में लोगों की अलग-अलग धारणाएं  हैं ।

यह पुस्तक उन धारणाओं के प्रति आपको सजग करेगी और आपके डायबिटीज रोग को मिटाने में उपयोगी साबित होगी। जो लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं उन सभी को यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए।

सादर
अनीष व्यास

Comments

Popular posts from this blog

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा बेटी...!!

जोधपुर की प्रसिद्ध...हल्दी की सब्जी...और हल्दी का अचार...!!

काला चना पकौड़ा