बेसन गट्टे...राजस्थान की लोकप्रिय सब्जी !!
बेसन गट्टे...राजस्थान की लोकप्रिय सब्जी !!
बेसन गट्टे की स्वादिष्ट सब्जी का जायका राजस्थान में बेहद पसंद किया जाता है। यह राजस्थान की एक लोकप्रिय सब्जी हैं जिसमें बेसन के गट्टे बनाकर दही और मसालों से तैयार ग्रेवी में डालें जाते हैं।.लेकिन इसकी ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी रखी जाती है। इसकी ग्रेवी बनाने के लिए हींग, जीरा, प्याज, नमक, घी और लाल मिर्च की जरूरत होती है। बेसन के गट्टे की सब्जी खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है. ![]() |
कढ़ाई में तेल डालिये, तेल गरम होने पर हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा ब्राउन हो जाय तब उसमें हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर डाल दीजिये, इसके बाद इसमें पीसा हुआ टमाटर का मसाला डालिये और मसाले के ऊपर तेल तैरने तक भून लीजिये. भुने मसाले में दही, मलाई और लाल मिर्च डालिये, मसाले को जब तक भूनिये तब तक वह दाने दार न दिखाई देने लगे, या मसाले से तेल अलग न होने लगे.
बेसन के गट्टे उबालने के बाद से बचा पानी इसमे डाल दीजिये. अगर तरी आपको गाढ़ी लगे तो आप उसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल दीजिये. तरी में उबाल आने पर तैयार किये हुये गट्टे और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये. सब्जी में उबाल आने के बाद 2- 3 मिनिट तक उबलते रहने दीजिये. बेसन के गट्टे की सब्जी बन चुकी है गैस बन्द कर दीजिये और इसमें गरम मसाला डाल दीजिये.
गट्टे बनाने के लिए
बेसन दो कप
दही 1 चौथाई कप
हींग 1 चुटकी
तेल एक चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई चम्मच
हल्दी पाउडर आधा चम्मच
पानी आधा कप
बेसन के गट्टे उबालने के बाद से बचा पानी इसमे डाल दीजिये. अगर तरी आपको गाढ़ी लगे तो आप उसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल दीजिये. तरी में उबाल आने पर तैयार किये हुये गट्टे और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये. सब्जी में उबाल आने के बाद 2- 3 मिनिट तक उबलते रहने दीजिये. बेसन के गट्टे की सब्जी बन चुकी है गैस बन्द कर दीजिये और इसमें गरम मसाला डाल दीजिये.
गट्टे बनाने के लिए
बेसन दो कप
दही 1 चौथाई कप
हींग 1 चुटकी
तेल एक चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई चम्मच
हल्दी पाउडर आधा चम्मच
पानी आधा कप
Comments
Post a Comment