मैथी मलाई मटर...!!



मैथी मलाई मटर...!!
रंजीता अनीष व्यास की रसोई में आपका हार्दिक स्वागत है। स्वाद भरी दुनिया ग्रुप आप सभी के लिए है आप सभी नई नई डिश बनाए और स्वाद भरी दुनिया में भेजिए।
मेथी मटर मलाई की सब्जी खाने में स्‍वादिष्‍ट होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
आवश्यक सामग्री :
हरी मेथी 250 ग्राम (बारीक कटी हुई)
हरे मटर के दाने 1/2 कप
टमाटर 3 
क्रीम 1/2 कप
तेल 2 बड़े चम्मच
काजू 12 नग
धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च 1-2 नग
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
अदरक 1 टुकड़ा
दाल चीनी 1/2 टुकड़ा
शक्कर 1/2 छोटा चम्मच
जीरा 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च 6-7 नग
लौंग 2-3 नग
बड़ी इलाइची 2 नग
हींग 1 चुटकी
नमक स्वादानुसार
विधि :
मेथी मटर मलाई रेसिपी बनाने के लिये सबसे पहले मेथी से पत्तियां तोड़ कर पानी से धो लें। इसके बाद एक बड़ी छन्नी में इन्हें रख दें, जिससे इनका पानी निथर जाये।
पानी निथरने के बाद मेथी की पत्तियों को बारीक कतर लें। साथ ही मटर के दानों को धों लें। टमाटर को धो कर छोटा-छोटा काट लें। हरी हरी मिर्च के डंठल तोड़ लें। साथ ही अदरक को छील कर धो लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सर मे डाल कर बारीक पीस लें। अब इलाइची को छील लें। फिर इलायची सहित सभी खड़े मसालों को इमामदस्ता में डाल कर कूट लें।
इसके बाद एक पैन में 1/2 कप पानी, मटर के दाने और मेथी डालें और पकायें। पैन में उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और मटर के दाने नरम होने तक इन्हें पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें।
अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। तेल गर्म होने पर हींग और जीरा डाल कर तड़का लगायें। इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, पिसा हुआ मसाला डालें और अच्छी तरह से भून लें। मसाले भुन जाने पर कढ़ाई में क्रीम डालें और 02 मिनट तक भून लें।
इसके बाद कढ़ाई में गरम मसाला डाल कर मिला दें। साथ ही उबली हुई मेथी और मटर के दाने, शक्कर और ज़रूरत के मुताबिक पानी मिला दें और उबाल आने तक पका लें। इसके बाद गैस बंद कर दें। मैथी मटर मलाई की सब्जी तैयार है गरमा गरम सर्व करें रोटी, पूड़ी और पराठे के साथ।
सादर 
रंजीता अनीष व्यास 
" स्वाद भरी दुनिया " ग्रुप

Comments

Popular posts from this blog

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा बेटी...!!

जोधपुर की प्रसिद्ध...हल्दी की सब्जी...और हल्दी का अचार...!!

काला चना पकौड़ा