देश का किसान फ्रंट फुट पर खेले और छक्का मारे: राहुल गांधी

देश का किसान फ्रंट फुट पर खेले और छक्का मारे: राहुल गांधी 
अनीष व्यास 
स्वतंaaaaत्र पत्रकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर से लोकसभा के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करते कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर जीती है, लेकिन हमारी मालिक जनता है। हम आपके लिए काम करने आए हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी की सरकार अब तक बैकफुट पर खेलती रही है। मैं चाहता हूं कि हमारे किसान और युवा बैकफुट पर ना खेलें, वे फ्रंटफुट पर खेलें और छक्का मारें।
तीन राज्यों में जीत के बाद हुई किसानों की कर्ज माफी का वादा निभाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में किसान रैली की उन्होंने कहा कि हमने दिखा दिया कि जो काम नरेंद्र मोदी साढ़े चार साल में नहीं कर सकते, हमने 2 दिन में कर दिया इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर से लोकसभा के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा में मिली जीत के बारे में कहा कि यह जीत किसानों, युवाओं की है। राहुल गांधी ने कहा कि मालिक जनता, युवा और किसान हैं, हमारे दरवाजे राज्य के कमजोर लोगों के लिए हमेशा खुले हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों से कहता हूं कि वे बैकफुट पर न खेलें। फ्रंटफुट पर आकर खेलें। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बैकफुट पर खेलते हैं। वे वादे करते हैं कि युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन जब मौका आता है तो वे बैकफुट पर खेलते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल की जांच होनी चाहिए। इसमें जेपीसी होनी चाहिए क्योंकि एचएएल को परे कर दिया। मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हम आपके लिए काम करने आए हैं। हमारा काम आपकी आवाज सुनने का है। आपका दर्द समझने का है। हमारे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।
"किसानों ने कहा था हमें रास्ता नहीं दिख रहा है। जो समस्या यहां के किसानों की थी, वही हिंदुस्तान के किसान के समक्ष है। हमने कहा था हमारा पहला कदम किसान का कर्जा माफ करने का होगा। भाषण में कहा था कि 10 दिन गिनना, कर्जा माफ करेंगे। और हमने दो दिनों में कर्जा माफ करके दिखा दिया।"राहुल ने कहा- हमने जो किया है, वह केवल प्रदेशों के लिए नहीं है। यह हमारे लिए नरेंद्र मोदीजी को संदेश है। आपको पूरे देश के किसान का कर्जा माफ करना होगा। कांग्रेस आपको छोड़ने वाली नहीं है। आपको सोने नहीं देंगे। आपको रात भर जगा के रखेंगे। अगर आप किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे तो 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी, वह कर्जा माफ करके दिखा देगी।"अगर नरेंद्र मोदी 15 लोगों का साढ़े तीन लाख रुपए माफ कर सकते हैं तो तीन राज्यों के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। मैं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि किसानों के लिए अब नए तरीके से सोचने की जरूरत है। आपके खेत के दुनिया की इकोनॉमी से जोड़ने का काम करेंगे। हम तकनीक की मदद से आपकी जिंदगी को बदलने का काम करेंगे।""राफेल मामले में मोदी ने अनिल अंबानी को हिंदुस्तान का 30 हजार करोड़ रुपया दे दिया। राफेल की जांच होनी चाहिए। इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजना चाहिए। हम मोदीजी से कहते हैं कि जनता की अदालत में सामने आइए। हम अपनी बात रखेंगे, आप अपनी बात रखिएगा।"
"फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बातचीत में बताया था कि मोदी ने अंबानी को कांट्रेक्ट देने के लिए कहा था। लेकिन, 56 इंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया। वह एक महिला से कहता है कि सीतारमणजी आप मेरी रक्षा कीजिए, मैं नहीं कर पाऊंगा।"
"मैं राजस्थान के युवाओं के सामने भी वही सवाल रखना चाहता हूं। एयरफोर्स ने आठ साल सौदे पर बातचीत की, आपने उनके काम को दरकिनार कर दिया और अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया। मैंने एक सवाल पूछा कि किस आधार पर पुराना कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया, ढाई घंटे में भी रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाईं। अब 2019 में सिर्फ एक फैसला लेना है। जो राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ, वह युवा देश में करने जा रहा है।"

राहुल गांधी ने कहा- आपने देखा होगा कि 56 इंच की छाती वाला पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आ पाया। ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया। राफेल की चर्चा के दौरान मोदीजी पंजाब भाग गए। उन्होंने सदन में कदम नहीं रखा, क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है।' 

राफेल डील की जांच हो 
राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को आधी रात हटा दिया गया. अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया है. हम राफेल डील की जांच चाहते हैं, हम इसके लिए जेपीसी की भी मांग करते हैं. 56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए.। राफेल विमान सौदे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर हाजिरी को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि ‘‘छप्पन इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में कदम नहीं रख पाए।’’ उन्होंने कहा कि जब जनता की अदालत, लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा हो रही थी तो प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में एक विश्वविद्यालय में भाषण दे रहे थे। राहुल ने कहा, ‘‘चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया। छप्पन इंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया।’’ राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए राहुल ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बननी चाहिए। और एक महिला से कहता है... कि सीतारमण जी से कहता है ... कि आप मेरी रक्षा कीजिए, मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाउंगा। ढाई घंटे वह महिला रक्षा नहीं कर पाईं।’’ इसके साथ ही राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री सीतारमण ढाई घंटे बोलने के बावजूद कांग्रेस के सीधे साधे सवाल का हां या ना में जवाब नहीं दे पायीं।

राहुल गांधी के सभा स्थल पर नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में पीएम मोदी और अनिल अंबानी को एक साथ दिखाया गया है. इस पोस्टर के जरिए राफेल डील को घोटाला बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा गया है. पोस्टर के माध्यम से 13 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए गए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि  हिंदुस्तान का किसान बैकफुट पर न खेले. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का युवा, किसान फ्रंटफुट पर खेले और छ्क्के मारे. नरेंद्र मोदी जी ने अब तक बैकफुट पर खेला है लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे.'  राहुल ने कहा, 'हिंदुस्तान के युवा को किसी से डरने की जरूरत नहीं. नरेंद्र मोदी ने 5 साल वादा किया. हमने दो दिन में कर्ज माफ करके दिखा दिया. मोदी ने साढ़ चार साल में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.




Comments

Popular posts from this blog

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा बेटी...!!

जोधपुर की प्रसिद्ध...हल्दी की सब्जी...और हल्दी का अचार...!!

काला चना पकौड़ा