व्रत के पुलाव

व्रत के पुलाव

रंजीता अनीष व्यास की रसोई में आपका हार्दिक स्वागत है। स्वाद भरी दुनिया ग्रुप आप सभी के लिए है। आप सभी नई नई स्वादिष्ट डिश बनाई है और स्वाद भरी दुनिया ग्रुप में भेजिए। व्रत में लोगों की सबसे बड़ी परेशानी होती है फलाहारी बनाने की। रोज वही कुट्टू के आटे की चीजें बनाकर तो नहीं खाया जा सकता है। तो क्यों न आज व्रत वाले पुलाव बनाकर खाए जाएं। आज मै आपके लिए व्रत वाले पुलाव की रेसिपी लाई हू। यह खाने में काफी टेस्टी होते हैं और इसे खाने से काफी देर तक भूख भी नहीं लगती है। यह बनाने में भी आसान है और इसमें किसी ज्‍यादा सामग्री की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ती। इस चावल में बहुत सारा प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है।

सामग्री :
समा के चावल 3/4 कप,
मध्यम आकार के आलू 01 नग
बीन्स 1/4 कप (कटी हुई),
गाजर 1/4 कप (कटी हुई),
मटर 1/4 कप,
काजू 6-7 नग,
मूंगफली 01 बड़ा चम्मच,
हरी मिर्च 1-2 नग,
धनिया पाउडर 01 छोटा चम्मच,
ज़ीरा 01 छोटा चम्मच,
तेल 02 बड़़े चम्मच,
पानी 1 1/2 कप,
सेंधा नमक स्वादानुसार

विधि :
व्रत के पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले समा के चावल को पानी में भिगो दें। इसके बाद आलू छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद बीन्स, गाजर और हरी मिर्च को भी धोकर काट लें। अब फ्राई पैन में तेल डाल कर गरम करें। तेल गर्म होने पर इसमें काजू और मूंगफली के दाने डालें और हल्का सा भून लें। भुने हुए काजू और मूंगफली को निकालकर अलग रख लें।
बचे हुए तेल में जीरा का तड़का लगाएं। इसके बाद आलू और गाजर डालें और 2-3 मिनट चलाते हुए पकाएं। फिर बींस और मटर डालें और अच्छी तरह से चला लें। इसके बाद पैन में 1/4 कप पानी डालें और सब्जियों के नरम होने तक पका लें। जब तक सब्जियां नरम हो रही हैं, चावल को धो लें। सब्जियां गलने पर उसमें मिर्च, धनिया पाउडर, मूंगफली के दाने और नमक डालें। साथ ही धुले हुए चावल और बचा हुआ पानी भी डाल दें और मीडियम आंच पर पकाएं।
जब पैन में पानी आधा रह जाएं, तब आंच कम कर दें। साथ ही पैन को ढक दें और 4-5 मिनट तक पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और पैन को पहले की तरह ही ढका रहने दें। आपका व्रत वाला पुलाव तैयार है। इसे भुने हुए काजू से गार्निश करें और दही के साथ पेश करें।

सादर
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
Group link https://www.facebook.com/groups/1878884178859989/

Comments

Popular posts from this blog

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा बेटी...!!

जोधपुर की प्रसिद्ध...हल्दी की सब्जी...और हल्दी का अचार...!!

काला चना पकौड़ा