गुलाब जामुन की सब्जी...!!

गुलाब जामुन की सब्जी...!!
रंजीता अनीष व्यास की रसोई में आपका हार्दिक स्वागत है। स्वाद भरी दुनिया ग्रुप आप सभी के लिए है। आप सभी नई नई स्वादिष्ट डिश बनाई है और स्वाद भरी दुनिया ग्रुप में भेजिए।अभी जोधपुर शादी में जाने का मौका मिला और जोधपुर जाने पर फीके गुलाब जामुन लेकर नहीं आए तो मजा नहीं आता है।फीके गुलाब जामुन लेकर आने के पश्चात आज घर पर गुलाब जामुन की सब्जी बनाई गई।
आप सभी के लिए गुलाब जामुन की सब्जी की रेसिपी लिख रही हूं। लेकिन मैंने तो बाजार से ही फीके गुलाब जामुन खरीदकर सब्जी बनाई है।
गुलाब जामुन की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में काफी लोकप्रिय है। गुलाब जामुन की सब्जी एक ऐसी डिश है नाम सुनते ही सबके मुँह में पानी आ जाता है । इस लज़्ज़तदार गुलाब जामुन की सब्जी को आप किसी भी पार्टी या विशेष अवसर पर बना सकते हैं । झटपट से बनने वाली इस रेसिपी की तैयारी में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है और अच्छी तरह से पकाने में 20 मिनट का समय लगता है।
 सामग्री 
मावा- ¾ कप (150 ग्राम)
पनीर- ¼ कप (50 ग्राम)
अरारोट- ¼ कप (25 ग्राम)
काजू- 20
टमाटर- 3 (250 ग्राम)
हरी मिर्च- 2
फैंटा हुआ दही- ½ कप
तेल- गुलाब जामुन तलने और ग्रेवी के लिए
हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च- 1 (लंबाई में 4 भाग की हुई)
जीरा- ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर- ½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- ½ छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
कसूरी मेथी- 2 छोटी चम्मच
गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच
नमक- 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि 
गुलाब जामुन बनाएं:
मावा और पनीर को प्लेट में डालकर इसे क्रम्बल कर लीजिए.। इन्हें हथेली से मैश करते हुए मिलाते हुए चिकना कर लीजिए।. थोड़ा सा मैश करने के बाद, इसमें अरारोट डाल दीजिए।. सभी चीजों को मिलाते हुए और मैश करते हुए चिकना मिश्रण तैयार कर लीजिए। मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लीजिए और एकदम चिकने गोले बनाकर तैयार कर लीजिए। गोलों में दरार नही पड़नी चाहिए। इतने मिश्रण से 15 गुलाब जामुन तैयार हो जाते हैं। गुलाब जामुन तलने के लिए कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए। एक गुलाब जामुन तेल में डालकर देख लीजिए. गुलाब जामुन तलने के लिए मध्यम गरम तेल और आंच भी मध्यम और धीमी होनी चाहिए. गुलाब जामुन को घुमा घुमाकर चारों ओर से अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए। तलने के बाद, गुलाब जामुन को कलछी पर कढ़ाही के किनारे रोककर रखिए ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाही में ही वापस चला जाए और फिर एक प्लेट में नैपकिन पेपर बिछाकर इसे रख लीजिए। सारे गुलाब जामुन इसी तरह से तलकर तैयार कर लीजिए। एक बार के गुलाब जामुन तलने में 5 मिनिट लगते हैं।
ग्रेवी बनाएं:- 
पैन गर्म करके इसमें 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए। तेल गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर डाल दीजिए। गैस कम कर दीजिए ताकि मसाले जले ना। फिर, इसमें अदरक का पेस्ट, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी और लंबाई में कटी हरी मिर्च को डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए। फिर, मसाले में काजू-टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए और मसाले के ऊपर तेल ना तैरने तक इसे मध्यम आंच पर भून लीजिए। साबुत काजू को मोटा-मोटा काट लीजिए। काजू को भी मसाले में डालकर इसे भून लीजिए। मसाले से तेल अलग होने पर इसमें फैंटा हुआ दही धीरे-धीरे डालते हुए लगातार चलाते हुए तेज आंच पर तब तक पकाएं, जब तक कि इसमें उबाल ना आ जाएं. बाद में, इसमें 1 कप पानी डालकर मिला दीजिए और ग्रेवी में उबाल आने दीजिए। फिर, इसमें नमक, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए. ग्रेवी को ढककर 3 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए। 
बाद में इसमें गुलाब जामुन डालकर मिक्स कीजिए और ढककर 1 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए। सब्जी बनकर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए। सब्जी को हरे धनिये से गार्निश कर दीजिए।स्वादिष्ट गुलाब जामुन की सब्जी को गरमागरम सर्व करें। अगर आप ग्रेवी पहले बनाना चाहे, तो बनाकर रख सकते हैं और जब सब्जी सर्व करें, उस समय गरम करते समय गुलाब जामुन डालकर 1 मिनिट ढककर गरम करें।
सादर
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप

Group link https://www.facebook.com/groups/1878884178859989/

Comments

Popular posts from this blog

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा बेटी...!!

जोधपुर की प्रसिद्ध...हल्दी की सब्जी...और हल्दी का अचार...!!

काला चना पकौड़ा