वेजिटेबल पुलाव
वेजिटेबल पुलाव
सामग्री
चावल- 1 कप
मटर- 100 ग्राम
जीरा- 1 1/2 चम्मच
छोटी गोभी- 1
नीबू का रस- 1 चम्मच
घी- 4 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
मटर- 100 ग्राम
जीरा- 1 1/2 चम्मच
छोटी गोभी- 1
नीबू का रस- 1 चम्मच
घी- 4 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
पेस्ट बनाने के लिए
कद्दूकस किया नारियल- 2 चम्मच
हरी मिर्च- 2
लौंग- 8
इलायची- 5
दालचीनी- 1 टुकड़ा
खसखस- 2 चम्मच
हरी मिर्च- 2
लौंग- 8
इलायची- 5
दालचीनी- 1 टुकड़ा
खसखस- 2 चम्मच
गार्निशिंग के लिए
भुने हुए काजू- 4 चम्मच
विधि
चावल पका लें। इस बात का ध्यान रखें कि चावल खिले-खिले पके हों। सभी सब्जियों को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें और मटर मिला कर हल्का उबाल लें। कड़ाही में घी गर्म करें और जीरा डालें। अब तैयार पेस्ट को कड़ाही में डालें और कुछ देर तक फ्राई करें। अब कड़ाही में चावल, सब्जी, नीबू का रस और नमक डालें। अच्छी तरह से मिलाएं। धीमी आंच पर कुछ देर पकाएं। काजू से सजा कर पेश करें।
सादर
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
Group link https://www.facebook.com/groups/1878884178859989/
Comments
Post a Comment