बूंदी का लड्डू
बूंदी का लड्डू
रंजीता अनीष व्यास की रसोई में आपका हार्दिक स्वागत है। स्वाद भरी दुनिया ग्रुप आप सभी के लिए है। आप सभी नई नई स्वादिष्ट डिश बनाई है और स्वाद भरी दुनिया ग्रुप में भेजिए। अनंत चतुर्दशी के दिन के भक्त गणेश जी का विसर्जन करेंगे। भगवान गणेश जी का पसंदीदा मिष्ठान बूंदी का लड्डू है। इस बार गणपति विसर्जन से पहले भगवान गणेश जी को भोग लगाए बूंदी का लड्डू ।
सामग्री
3 कटोरी- दरदरा पिसा हुआ बेसन
2 कटोरी- चीनी
1 छोटा चम्मच- इलायची पाउडर
5-6 लच्छे- केसर
चुटकी भर- मीठा पीला रंग
पाव कप- दूध
तलने के लिए देसी घी
3 कटोरी- दरदरा पिसा हुआ बेसन
2 कटोरी- चीनी
1 छोटा चम्मच- इलायची पाउडर
5-6 लच्छे- केसर
चुटकी भर- मीठा पीला रंग
पाव कप- दूध
तलने के लिए देसी घी
विधि
बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को छानकर उसमें चुटकी भर मीठा पीला रंग मिला लें। अब इसमें पानी डालकर इसका घोल तैयार कर लें। अब एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर उसकी एक तार की चाशनी तैयार कर लें। चाशनी में थोड़ा-सा पीला रंग और केसर हाथ से मसलकर डाल दें। थोड़ी देर बाद इसमें पिसी इलायची मिला दें। एक कड़ाही में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी की सहायता से सारे घोल की धीरे-धीरे करके बूंदी बनाते जाएं। अब इस बूंदी को चाशनी में डाल दें। जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी बूंदी के लड्डू तैयार कर लें। भगवान गणेश जी को भोग लगाए बूंदी का लड्डू ।
सादर
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
रंजीता अनीष व्यास
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
Group link https://www.facebook.com/groups/1878884178859989/
Comments
Post a Comment