मंगल दोष और शनि साढ़ेसाती से छुटकारा पाने का सरल उपाय
मंगल दोष और शनि साढ़ेसाती से छुटकारा पाने का सरल उपाय
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए श्रेष्ठ माना गया है। लेकिन शनिवार को शनि देव संग हनुमान जी की पूजा न केवल शनि साढ़ेसाती ढैया महादशा से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होती है। बल्कि मंगल दोष निवारण के लिए भी शनिवार को बजरंगबली की पूजा का खास महत्व है। नव ग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह शनि की जिस पर नजर पड़ जाए उसका जीना मुश्किल हो जाता है। हजार कोशिश करने के बाद भी काम नहीं बनते हैं। मंगल दोष और शनि साढ़ेसाती से छुटकारा पाने का सरल उपाय आपको बताया जा रहा है:-
पूर्ण विधि-विधान से हनुमान जी की आराधना करें।
मंगल दोष निवारण के लिए मंगल जाप, हवन एवम् पूजा कराएं और घर पर प्राण प्रतिष्ठित मंगल यंत्र की स्थापना करें।
प्रतिदिन सरसों के तेल का दीपक सुबह-शाम घर में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष जलाएं।
मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर दर्शन जाकर दर्शन करें।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा, संकट मोचन का पाठ और आरती करें।
शनिवार को शनि देव के तेल चढ़ाएं और हनुमान जी की आराधना करें।
संकट कटेै मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा ।।
अधिक जानकारी के लिए और कुंडली विश्ल़ेषण एवं ज्योतिष सहायता के लिए संपर्क करें।
अनीष व्यास
ज्योतिषविद् एवं कुण्डली विश्ल़ेषक
9460872809
ज्योतिषविद् एवं कुण्डली विश्ल़ेषक
https://www.facebook.com/groups/862807527448300/
स्वाद भरी दुनिया ग्रुप
https://www.facebook.com/groups/1878884178859989/
Blogs
http://vyasanish.blogspot.com/
Twitter
https://twitter.com/AnishVyasJaipur
Instagram
https://www.instagram.com/anish_vyas_jaipur/
Comments
Post a Comment